Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जर्जर तारों को बदलने को लेकर विद्युत पावर हाउस का किया घेराव



चितबड़ागांव, बलिया। नगर पंचायत चितबड़ागांव अंतर्गत मुख्य बाजार, गुदरी बाजार पोस्ट ऑफिस, एवं विभिन्न वार्डों में लगे विद्युत तार अत्यंत जर्जर हालात में हो गए हैं। आए दिन कहीं न कहीं तार टूट कर गिर जाता है, फिर घंटों विद्युत सप्लाई बाधित रहती है जिसको लेकर कई जनप्रतिनिधियों ने विद्युत पावर हाउस पर इसकी शिकायत की, बावजूद कोई सुनवाई न होते देखकर जनप्रतिनिधि राजू सिंह" डब्बू" ने 2 हफ्ते पूर्व एक लिखित शिकायत विद्युत कार्यालय पर सौंपा था जिसमें जर्जर तारों को बदलने की अवधि 17 अक्टूबर तक चेतावनी के साथ दी गई थी। विद्युत विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई न होते देख राजू सिंह द्वारा 17 अक्टूबर सोमवार को 11:00 बजे से जुलूस निकालकर विद्युत पावर हाउस का घेराव किया गया जिसमें हजारों की संख्या में कस्बे वासी सम्मिलित रहे। नगर निकाय चुनाव को लेकर धारा 144 के लागू होने से जुलुस निकलते देख पुलिस प्रशासन भी पीसीओ तिराहे से पावर हाउस तक पहुंच गई। इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक निहार नंदन कुमार से पूछने पर उन्होंने बताया की जुलूस निकालने की कोई परमिट नहीं ली गई है और जैसा उच्च अधिकारी कहेंगे कार्रवाई की जाएगी।

उक्त जुलूस में मुख्य रूप से पूर्व सभासद मन्नू राईन, राहुल मद्धेशिया, शैलेंद्र कुमार सिंह, असगर पहलवान, जितेंद्र तिवारी, अजारी मियां, पंकज सिंह, मिथिलेश सिंह गोलू कुमार दीपक सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

उक्त प्रकरण में पावर हाउस पर भारी भीड़ को देखते हुए दोपहर 12:45 बजे पावर हाउस पर तैनात जे. ई. विपिन कुमार सिंह ने एस.सी. आरके जैन से वार्ता करके जर्जर तारों को बदलने के लिए 15 दिन का समय लेकर धरने को समाप्त करा दिया। 



रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments