एक लाख दीपों से जगमगा उठा माधव ब्रह्म धाम
चितबड़ागांव,बलिया। आस्था एवं विश्वास का केंद्र माधव धाम 20 अक्टूबर गुरुवार को शाम 6:00 बजे 100000 दीपों से जगमगा उठा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चितबड़ागांव के बढ़वलिया गांव के टीकरी मौजे में स्थित श्री माधव ब्रह्म धाम पर तीन दिवसीय कार्यक्रम में 20 अक्टूबर सुबह 8:00 बजे से अखंड हरिकीर्तन आरंभ हुआ। शाम 6:00 बजे गुरु श्री भरत उपाध्याय एवं संत सेवा समिति-माधव धाम टीकरी के अध्यक्ष विजय नारायण यादव के नेतृत्व में दीपदान यज्ञ का श्रीगणेश हुआ जिसमें हजारों की संख्या में पहुंचे महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने अपनी-अपनी सहभागिता निभाते हुए मिट्टी के दीपों को प्रज्वलन करना आरंभ किया और देखते-देखते माधव धाम 100000(एक लाख) से अधिक दीपों से जगमगाया उठा।
संत समाज सेवा समिति के अध्यक्ष विजय नारायण यादव ने बताया कि कल 21 अक्टूबर शुक्रवार को अखंड हरिकीर्तन के पूर्णाहुति पर 10:00 बजे से यज्ञशाला में विशाल हवन- पूजन कार्यक्रम आरंभ होगा तत्पश्चात भव्य भंडारा एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम चलेगा।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
No comments