पुराने विवाद को लेकर धारदार हथियार व लाठी डंडे से हुई मारपीट में तीन घायल
रेवती - बलिया : भीसिया गांव स्थित घर से बीमार भत्तीजे का उपचार कराने बुधवार की देर सायं बाइक से रेवती बाजार आ रहे 18 वर्षीय श्रवण साह को पुराने विवाद को लेकर धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। इस घटना के बाद आरोप है कि दूसरे पक्ष को बाजार में घेर कर प्रथम पक्ष के लोगो ने 60 वर्षीय राजकुमार साह तथा 24 वर्षीय अजय साह को मारपीट कर घायल कर दिया। तीनो घायलो का सीएचसी रेवती में उपचार कराया गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी है पुलिस द्वारा मामले की जांच की जांच रही है।
पुनीत केशरी
No comments