रेवती में दीपावली की पूर्व रात्रि पटाखें की चिंगारी से पोखरें में लगी आग से मचा हड़कंप
रेवती - बलिया : नगर के बड़ी बाजार शिवाला घाट स्थित पोखरें में रविवार की रात नौ बजे पटाखें की चिंगारी से लगी आग से बाजार में हड़कम्प मच गया। स्थानीय पुलिस, आस पास के लोगों की सक्रियता तथा एक घंटे बाद पहुंची दमकल गाड़ी से आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया।
शिवाला से सटे भगवती घाट पर आधा दर्जन नाबालिग बच्चें पटाखा फोड़ रहें थे। इसी दौरान चिंगारी से पोखरें में लगी नरकट, सरकंडे व खर-पतवार में आग लग गई। अचानक आग की लपटें निकलते देख सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते एस एच ओ हरेन्द्र सिंह,एस आई धर्मेन्द्र दत्त, मु. शमशाद सहित नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, भाजपा नेता मानू सिंह, मंजूर आलम आदि मौके पर पहुंच गए।
बताते चलें कि साफ सफाई के अभाव में पूरा पोखरा नरकट व खर पतवार से पट गया है। छठ पर्व पर पटाखे से हमेशा आग लगती हैं। इस बार बच्चों की लापरवाही से दीपावली पूर्व रात्रि आग लग गई। समय से आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
पुनीत केशरी
No comments