Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे योगी सरकार के दो मंत्री, जाना पीड़ितों का हाल



 मनियर  बलिया।। सरकार की मंशा के  अनुसार  बाढ का दशं झेल रहे बाढ़ पिडीतो का कुशल क्षेम जानने के लिए मंगलवार की देर शाम सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन श्री दयाशंकर मिश्र" दयालु" जी एवं राज्यमंत्री कारागार श्री सुरेश राही जी क्षेत्रीय विधायक केतकी सिह जिलाध्यक्ष  जयप्रकाश साहु व युवा नेता गोपाल जी ने मनियर दियरा टुकडा़ न० 2 कस्बा के बहेरा पार सुल्तानपुर ककरघटा रीगवन सहित आदि  बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया  मन्त्री द्वय ने कहा कि सरकार को बाढ़ पीड़ित लोगों का सरकार की  चिंता है इसीलिए सभी जगहों पर जनप्रतिनिधियों को भेज कर बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित कराया जायेगा । उनकी हर सम्सयाओ का निदान किया जायेगा मन्त्री ने मातहतो को दिशा निर्देश दिया की बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगो को  हर सम्वभ मदद कि जाय इनकी मदद मे कोइ भी लापारवाही क्षम्य नही होगी । इस मौके पर मुख्य राजस्व अधिकारी बलिया ,एस डीे एम  बाँसडीह राजेश कुमार गुप्ता  शिताशु गुप्ता ,दिपक सिह सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments