ईपीएफ व मानदेय भुगतान को लेकर डीएम से लगाई गुहार
बलिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी से अनुबंधित फर्मो के द्वारा ईपीएफ एवं मानदेय न मिलने की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा गया। जिसमें समस्त ब्लाक संसाधन केंद्रो और नगर क्षेत्र में सर्व शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटर एवं सहायक लेखाकारों ने बताया कि विगत जुलाई माह से बेसिक शिक्षाधिकारी से अनुबंधित फर्मों ने भुगतान नही किया है। वहीं अनुबंधित फर्मो मे0 बाला जी कन्स्टक्सन भृगुआश्रम के प्रो0 बृजलता मिश्रा पत्नी जिला पंचायत कार्यालय में लिपिक पद पर कार्यरत राघव मिश्रा के द्वारा एक माह का मानदेय एवं पीसीएस फिंटेक कंस्लटेंसी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा विगत जुलाई माह से मानदेय व ईपीएफ की सम्पूर्ण धनराशि बकाया है। पत्रक के माध्यम से इंहोने गुहार आगामी त्योहारों के पूर्व बकाया धनराशि दिलाने के लिए जिलाधिकारी से गुहार भी लगाई। इस मौके पर चन्द्र गुप्त, आलोक रंजन, जयंत सिंह, दुर्गेश कुमार सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार व आत्मा शर्मा आदि रहे।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments