आपके बल पर ही 11 सीटों पर विधायक बना कर निषाद समाज की आवाज को कर रहा हूं बुलंद : डां संजय निषाद
रेवती - बलिया : स्थानीय कस्बे के रामलीला मैदान में गुरूवार को आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद ने कहा कि आपके ही बल पर मैने 15 में 11 सीटो पर विधायक बना कर लखनऊ में आपकी आवाज बुलंद कर रहा हूं।
बांसडीह की विधायक भले ही कमल चुनाव चिन्ह पर जीती हो लेकिन वे भी निषाद पार्टी की है और निषाद पार्टी के साथ रहना पड़ेगा। डा. निषाद ने कहा कि 70 साल में कांग्रेस के बाद सपा और बसपा के साथ आप जुड़े लेकिन उनके चंगु मंगू का विकास तो हुआ। परन्तु गांव के सामान्य आदमी तथा यादव और हरिजन उसी हाल में है और उनका विकास नही हो सका। निषाद समुदाय के कल्याण हेतु 20 हजार करोड़ रूपए सरकार ने स्वीकृत किया है । नाव व जैकेट खरीदने के लिए 60 हजार का अनुदान, अकाल मौत पर 5 लाख, दुर्घटना में 2,50 लाख तथा बीमारी पर 25 हजार रूपए मछुआरा कल्याण कोष के अंतर्गत दिया जायेगा। लोगो का आह्वान किया कि अगर अपना हक लेना चाहते हो तो निषाद पाट्री से जुड़े। मैं आपकी आवाज बनकर आपका हक दिलवाऊंगा। जनसभा में सुबाष साहनी, विजय साहनी, टुनु व्यास,मुन्ना रावत,मुंशी साहनी, प्रेम साहनी आदि लोग मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments