बिजली बकाएदारों के खिलाफ कार्यवायी, अभियान चलाकर 30 बकाएदारों का बिजली कनेक्शन काटा
रतसर (बलिया) बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिल बकाएदारों पर नकेल कसना शुरु कर दिया है। विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र अन्तर्गत पिपरा कला गांव में टीम ने 50 बकाएदारों में से 30 लोगों का कनेक्शन काट दिया। वहीं एक दर्जन कटिया कनेक्शनधारियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की कवायद शुरू कर दी है। टीम ने कुल 50 विद्युत कनेक्शनों की जांच की। इन उपभोक्ताओं पर दस हजार से लेकर 60 हजार रुपये तक कुल सात लाख रुपये बकाया है। अवर अभियन्ता जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया। अवर अभियन्ता जितेन्द्र कुमार ने बताया कि बकाया वसूली व बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। वहीं उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि काटे गए कनेक्शन अगर उपभोक्ता द्वारा जोड़ा जाता है तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। टीम में राघवेन्द्र कुमार,विवेक कुमार, धर्मेन्द्र कुमार,सुमित सिंह, जिशान खान,रविन्द्र वर्मा, मोतीलाल,बृजेश तिवारी एवं मीटर रीडर संजय मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments