बिजली विभाग के चेकिंग अभियान में 60 लोगों का बिजली कनेक्शन काटा, 10 पर बिजली चोरी का मामला दर्ज
रतसर (बलिया) राजस्व वसूली को लेकर बिजली विभाग द्वारा इन दिनों लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्तओं के जहां एक ओर कनेक्शन काटे जा रहे हैं,वहीं दूसरी ओर बिजली चोरी के खिलाफ भी विभाग छापेमारी कर केस दर्ज कर रही है। शुक्रवार को बिजली विभाग ने कार्यवायी करते हुए जनऊपुर गांव की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जिससे चोरी से बिजली का इस्तेमाल करने वालों में हड़कंप मचा है। शुक्रवार की देर शाम तक चले इस अभियान में बिजली विभाग के एसडीओ अशोक भारती और अवर अभियन्ता जितेन्द्र कुमार की अगुवाई में चले अभियान में 100 से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली चेक की गई। इनमें 60 से अधिक लोगों की ओर से बकाया बिल की रकम नहीं जमा के कारण उनका कनेक्शन काट दिया गया। साथ ही 10 लोगों पर चोरी से बिजली का इस्तेमाल करने के आरोप में कनेक्शन काट कर उनके खिलाफ कार्यवायी शुरू कर दी है। एसडीओ अशोक भारती का कहना था कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान राघवेन्द्र कुमार,धर्मेन्द्र,आकाश कुमार मौर्य,चन्द्र प्रकाश, मोतीलाल,रविन्द्र,सुमित सिंह,बादशाह मीटर रीडर राजकुमार गुप्ता,रविन्द्र वर्मा के साथ ही प्रशासन की तरफ से कां.प्रमोद कुमार यादव एवं विशाल कुमार मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments