Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

छपरासारिव गांव के खेत में 70 वर्षीय श्रीकिसुन राय की हुई हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश

 


रेवती - बलिया : स्थानीय पुलिस ने बीते 1 नवम्बर को छपरा सारीव स्थित डेरे के पास खेत में की गयी 70 वर्षीय रेवती कस्बा निवासी श्रीकिशुन राय हत्याकांड का खुलासा करते हुए सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से आरोपी भिसिया निवासी काशी नाथ राजभर को गिरफ्तार कर लिया।

एसएचओ हरेंद्र राय ने बताया कि काशी राजभर के पाटीदारी के जमीनी विवाद में मृतक राय के हस्तक्षेप से काशी को कातिल बना दिया।आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दाव को भी बरामद कर लिया है। पकड़ने वाली टीम में एसएचओ के अलावे एसआई धर्मेंद्र दत्त,अनुराग शुक्ला,राम अनन्त यादव,सूरज यादव , रामबाबू गोस्वामी शामिल रहे। 

बताते चलें कि मृतक श्रीकिशुन की शादीशुदा तीन पुत्रिया थी। पत्नी का 10 वर्ष पूर्व निधन होने के बाद छपरासारिव गांव स्थित डेरा पर अकेले रहते थे। एक नवंबर की सुबह डेरा से सटे खेत में उनका खून से सना शव पाया गया था।


पुनीत केशरी

No comments