होने वाले जिला सम्मेलन को लेकर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की बैठक संपन्न
सिकंदरपुर, बलिया। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तत्वाधान में आगामी 12 नवंबर को गड़वार में प्रस्तावित जिला सम्मेलन को लेकर सिकंदरपुर इकाई के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन स्थानीय कैंप कार्यालय पर की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष अजीत पाठक मौजूद रहे। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर विस्तृत चर्चा किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से घनश्याम तिवारी, धीरज मिश्रा, संजीव सिंह, अतुल राय, दिलीप सिंह लड्डन भाई, निकेश राय, राघवेंद्र सिंह, अभिषेक तिवारी, हेमंत राय, गौहर खान, आशिफ, विनोद कुमार गौतम, दुर्गेश शर्मा, गोपाल आदि मौजूद रहे अध्यक्षता विनोद गुप्ता व संचालन संतोष शर्मा ने किया।
रिपोर्ट- संतोष शर्मा
No comments