साधना फॉउडेशन ने आयोजित किया रक्तदान जागरूकता गोष्ठी
बलिया। साधना फॉउडेशन के बैनर तले बृहस्पतिवार को रक्तदान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन रामाज्ञा सिंह इंटर कॉलेज, कुरेजी में किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए फॉउडेशन स्टेट कोआर्डिनेटर एएन तिवारी ने कहा कि रक्तदान महादान है। उन्होंने छात्रों को रक्तदान से होने वाले फायदे के बारे में बताया। स्टेट कोआर्डिनेटर ने कहा कि आज भी ग्रामीण अंचलों में रक्तदान को लेकर लोगों तमाम भ्रांतियां है, जिससे लोग इस पुनीत कार्य में भागीदारी करने से गुरेज करते है। कहा कि एक व्यक्ति के रक्तदान करने से चार लोगों की जिंदगी बच जाती हैं। संगठन के जिला प्रभारी एके ओझा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रक्त देने का नाम सुनकर लोगों के मन डर का महौल बना रहता है। कहीं कुछ हो न जाए। जबकि इसके उलट डाक्टरों का कहना है कि रक्तदान करने से ह्रदयघात का खतरा नहीं रहता। उन्होंने छात्रों से 18 से 50 वर्ष के लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने की अपील की। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक रणधीर कुमार सिंह, प्रधानाचार्य रमाकांत यादव, अध्यापक बॉके बिहारी, प्रवीण कुमार सिंह आदि लोग रहें।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments