समाजसेवियों ने श्रद्धालुओं के गंगा स्नान के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराई बसे व फोर विलर
रेवती - बलिया : कार्तिक पूर्णिमा पर नगर के श्रद्धालुओं के गंगा स्नान के लिए नगर पंचायत रेवती की अध्यक्ष जयश्री पांडेय व उनके प्रतिनिधि कनक पांडेय द्वारा अलग अलग वार्डों से पांच दर्जन फोर विलर, पांच बसे,दो पिक अप तथा समाजसेवी अमित पांडेय पप्पू की तरह से एक दर्जन से अधिक छोटे बड़े निःशुल्क वाहन उपलब्ध कराएं गए । नगर के हजारों महिलाओं व बुजुर्गो ने इस सुविधा का लाभ उठाते हुए हुकुमछपरा, पचरूखिया घाटों पर पतित पावनी गंगा में स्नान, ध्यान व पूजन किया।
पुनीत केशरी
No comments