भुगतान बांधित को लेकर सहारा इंडिया के अभिकर्ताओं ने रेवती बैरिया मार्ग पर दिया सांकेतिक धरना
रेवती - बलिया : पांच वर्ष से जमाकर्ताओ का भुगतान बाधित होने से त्रस्त सहारा इंडिया के रेवती शाखा से जुड़े दर्जनो अभिकर्ताओ ने सुब्रत राय हाय हाय,शाखा प्रबंधक मुर्दाबाद, सुप्रीम कोर्ट न्याय करो आदि नारों के साथ बुधवार को अपने शाखा कार्यालय के बाहर रेवती - बैरिया मुख्य मार्ग पर आधा घंटा तक सांकेतिक धरना दिया।
अभिकर्ताओ ने कहा कि दो बांड पर ही केवल कानुनी अड़चन है।लेकिन इसके आड़ में समस्त बांडो का भुगतान बीते 5 वर्षो से बंद है। करोड़ो रुपए के भुगतान को लेकर जमाकर्ता हम लोगो का राह चलना मुश्किल कर दिये है।आये दिन जमाकर्ताओं व अभिकर्ताओं में वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। इस प्रकरण पर सरकार और संस्था गंभीर नही है। बीते एक माह से शाखा को भी बंद कर दिया गया है। चेतावनी दिया कि हमारी मांग नही मानी गयी तो 16 नवम्बर से हम लोगो का अनिश्चितकालीन धरना शुरु हो जायगा।
धरने में पुरुषोत्म यादव,फिरोज अली , सतेन्द्र सिंह, राजेश केशरी गुड्डू, संतोष कुमार,विपिन नशीम अहमद , पीपी उपाध्याय आदि लोग शामिल थे।
पुनीत केशरी
No comments