मित्र सहायत परिवार के अध्यक्ष ने दिया ईमानदारी का परिचय
मनियर, बलिया । समाज में अच्छे बुरे दोनों लोग हैं । अच्छा वही है जो पराया धन को पराया ही समझे ऐसे ही ईमानदारी का परिचय मित्र सहायता परिवार के अध्यक्ष बड़े लाल यादव ने दिया ।बताया जाता है कि वह अपने मित्र श्याम बहादुर यादव के साथ एक दूसरे मित्र से मिलने जा रहे थे कि रास्ते में एक पर्स गिरा मिला जिसमें तीन हजार नगदी के साथ झारखंड कोइलरी का आई कार्ड था। झारखंड का पता लिखा था। साथ में वोटर आईडी कार्ड था जिस पर विजय कुमार राजभर पुत्र राम लखन राजभर पता बालूपुर लिखा था। बड़े लाल यादव ने ईमानदारी का परिचय देते हुए गिरे हुए पर्स को लेजाकर पर्स मे रखे नगदी व कागजात सहित वापस किया। जिसकी प्रशंसा विजय कुमार राजभर ने की। कोटी कोटी बधाई दी कहा कि आज भी समाज मे ईमानदारी जिन्दा है
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments