Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मोटरसाईकिल के आमने सामने के टक्कर मे चार घायल एक की मौत के बाद कोहराम



मनियर बलिया । मनियर थाना क्षेत्र के मनियर सिकन्दरपुर मार्ग के  पटखौली पश्चिम मे भगवान पाठक के मकान के सामने मंगलवार की शाम पाँच वजे मोटरसाईकिल के आमने सामने के टक्कर मे चार लोग बुरी तरह से घायल हो गया आस पास पास के लोगो ने  प्रथमिक स्वास्थ केन्द्र मनियर पहुचाया जहां पर डाक्टर ने   एक को  मृत घोषित कर दिया व तीन को बलिया रेफर कर दिया  सुचना पर पहुची पुलिस  मृत युवक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिलास्पताल  भेज दिया । मिली जानकारी के अनुसार   पिलुई निवासी रोशन कन्नौजिया 25 व प्रियंका 20 वर्ष पुत्र नरायन कौन्नौजिया व गन्धर्व 20  पुत्र गन्धर्व निवासी रूकुनपुरा एक मोटर साईकिल पर सवार होकर पिलुई जा रहे थे वही उभाव थाना क्षेत्र के हल्दी  रामपुर निवासी राजेकुमार का लड़का संजीव कुमार25वर्ष मोटरसाईकिल से  बासडीह रीस्तेदारी मे जा रहा था  कि पश्चिम पटखौली के पास मोटर साईकिल के आमने सामने टक्कर हो गयी घायलो को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मनियर  पहुचाया गया जहां डाक्टर  सजीव कुमार को मृत घोसित कर दिया गया व शेष तीनो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया मृतक के शव को पुलिस  कब्जे मे लेकर  पीएम को भेज दिया ।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments