दो माह से मानदेय नही मिलने से खफा आउटसोर्सिगं के कर्मचारियो ने कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठे
मनियर, बलिया । करीब दो माह से मानदेय नहीं मिलने को लेकर गुरुवार को नगर पंचायत मनियर के आउटसोर्सिग कर्मचारीयों ने कार्य बहिष्कार कर नगर पंचायत कार्यालय के मेंन गेट पर एक दिवसीय धरने पर बैठ गए उनके समर्थन मे सभासद सहित पुर्व चेयरमैन भी धरने पर बैठ गये जिससे जिससे धारना वृहद हो गया ।धारना पर उच्चाधिकारियों के बुलाने की मांग पर अड़े रहे। करीब तीन घंटे बाद मौके पर पहुंचे चेयरमैन भीम गुप्ता द्वारा बहुत जल्द भुगतान कराने के आश्वासन पर धरना खत्म हुआ। धरने पर बैठे कर्मचारियों का आरोप था कि हम सभी करीब 70आउट सोर्सिग कर्मचारीयों का सितम्बर माह से मानदेय बकाया चल रहा है। दो माह से नगर की साफ सफाई के लिए झाड़ू, ब्लीचिंग, चूना व गाड़ियों का तेल तक नहीं मिल रहा है। उधर नगर में करोड़ों रुपए का डस्टबिन, बोर्ड सहित अन्य कमीशन वाला समान गिरा दिया गया है। लेकिन कर्मचारियों के मानदेय का भुगतान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में हम सभी छठ पूजा सहित दिपावली जैसे महानपर्व पर कर्ज लेकर किए हैं। मानदेय के सहारे लिए कर्ज वाले अब दबाव बनाना शुरू कर दिए हैं। ऐसे में हम सभी की आजीविका भी बाधित हो गई है। अधिकारियों से मांग करने पर केवल आज तक झूठा आश्वासन दिया जा रहा है।
कर्मचारियों का कहना था कि जब तक भुगतान नहीं तब तक कार्य नहीं होगा। धरना में शिवनाथ चौहान, सुनील राजभर, नवनीत राम, सुरूज रावत, दुर्गेश यादव, प्रेमसागर गुप्ता, कलावती देवी, पिन्टू रावत, अरविंद ठाकुर, अविनाश रावत सहित आउट सोर्सिग के दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे।
इस सम्बन्ध मे अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि प्रत्येक माह का कर्मचारियों की भुगतान बिल पर हस्ताक्षर कर दिया हूं। जो भी अनियमितता होगी वह नपं कार्यालय की होगी।
धरना स्थल पर उस समय सभी कर्मचारियों ने जोश में नारे लगाना शुरू कर दिए जब चेयरमैन भीम गुप्ता के भाई अर्जुन गुप्ता सहित सभासद अमरेन्द्र सिंह, संजीत सिंह, विनय सिंह, कंचन सिंह, पूर्व चेयरमैन प्रदीप गुप्ता, मिटर सिंह, मंटू सिंह धरना में शामिल हो गए।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments