Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जननायक चंद्रशेखर कैंसर इंस्टिट्यूट का हुआ शुभारंभ

 



रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने आज जननायक चंद्रशेखर कैंसर इंस्टिट्यूट का शुभारंभ किया। इसके उपरांत उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां पर चल रही ओपीडी का कार्य देखा। साथ ही कक्षों का निरीक्षण भी किया।

इब्राहिमपट्टी स्थित इस अस्पताल में आज नि:शुल्क मेगा शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए। इस दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित लोगों को संबोधित किया और कहा कि यह अस्पताल पूर्वांचल का मिनी पीजीआई होगा और आने वाले समय ने लोगों को काफी सहूलियत होगी। जिलाधिकारी ने सभा को संबोधित किया और लोगों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस अस्पताल में अपना इलाज कराये। अस्पताल आने वाले समय में और भी बेहतर कार्य करेगा। इसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।सभा में उपस्थित मेदांता और शारदा नारायण हॉस्पिटल के डॉक्टरों को उन्होंने सम्मानित भी किया ।

 सभा में पूर्व प्रधानमंत्री के सुपुत्र नीरज शेखर, भाजपा के छट्ठूराम, भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू के अतिरिक्त उप जिलाधिकारी दीपशिखा सिंह उपस्थित थी।

No comments