Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व और उपयोगिता के लिए प्रचार वाहन रवाना


रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के तत्वाधान में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 12.11.2022 को किया जाना है। जिसके व्यापक प्रचार-प्रसार और जनसहभागिता सुनिश्चित करने के लिये माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया श्री जितेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व एवं उपयोगिता और कार्य पारदर्शिता और व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु एक प्रचार वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिसका संचालन सर्वेश कुमार मिश्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के द्वारा किया गया।

उक्त प्रचार वैन का उद्देश्य जन-जन तक राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व को बताना है तथा जनसामान्य को यह बताना है कि वह अपने किस तरह के मामलें को राष्ट्रीय लोक अदालत में लगाकर, सस्ता व सुलभ न्याय प्राप्त कर सकते है। उक्त कार्यक्रम के दौरान दिनेश कुमार मिश्र अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-01, हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-3/नोडल अधिकारी (लोक अदालत), गोविन्द मोहन अपर जनपद न्यायाधीश (पाक्सोएक्ट) कोर्ट सं0-08, श्री ओमकार शुक्ला अपर जनपद न्यायाधीश (गैगेस्टर एक्ट) कोर्ट सं0-05, ओम प्रकाश अपर जनपद न्यायाधीश (एन0डी0पी0एस0एक्ट) कोर्ट सं0-07, नितिन कुमार ठाकूर अपर जनपद न्यायाधीश कार्ट सं0-02, विनोद कुमार अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी.-।।, हरीश चन्द्र मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुरेन्द्र प्रसाद सिविल जज (सी0डि0), शाम्भवी यादव अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सर्वेश कुमार मिश्र सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, तपस्या त्रिपाठी सिविल जज (सी0डि0)/एफ.टी.सी, राजीव रंजन मिश्रा, न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, प्रवीण कुमार प्रियदर्शी सिविल जज (जू0डि0), धमेन्द्र कुमार भारती सिविल जज (जू0डि0), श्री चन्दन सिंह सिविल जज (जू0डि0), सिविल बार के अध्यक्ष देवेन्द्र दूबे, अधिवक्तागण, सी0ओ0 सिटी/यातायात जितेन्द्र कुमार, समस्त कर्मचारीगण, पैरालीगल वालेन्टियर्स, वादकारीगण व अन्य लोग भी उपस्थित रहें।

जनपद बलिया के समस्त जनसामान्य से यह अपेक्षा की जाती है कि वह अपने मामलों की त्वरित न्याय के लिये सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय परिसर बलिया से सम्पर्क कर सकते है।

No comments