अभी नहीं शुरू हो पाया है रेवती क्रय केंद्र पर धान की खरीदारी
रेवती - बलिया : विपणन कार्यालय रेवती स्थित क्रय केंद्र पर अभी धान की खरीदारी की शुरुआत नहीं हो पाई है। जगदीशपुर - अयोध्या से आये नवागन्तुक विपणन निरीक्षण अमित वर्मा ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व मैं यहां का कार्य भार ग्रहण किया हूं। अभी बोरा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है। कुछ अन्य संसाधन की की व्यवस्था सुनिश्चित होते ही तीन चार दिन में यहां धान की खरीद का कार्य शुरू कर दिया जायेगा।
पुनीत केशरी
No comments