Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दो अलग-अलग दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत एक घायल





सिकन्दरपुर, बलिया।सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में जहां दो व्यक्तियों की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी के चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जबकि मृतकों के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

पहली घटना शाम तकरीबन 6:30 पर बसरिखपुर चट्टी पर हुई। जहां पिकअप ने पैदल मनियर की तरफ जा रहे विमल (50 वर्ष) निवासी बहराइच को पीछे से धक्का मार दिया। इससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गए। आस पास के लोगों ने घायल व्यक्ति को सीएचसी पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं बंशीबाजार चट्टी के समीप करीब 7 बजे टैम्पो और स्कार्पियो के आमने सामने की टक्कर में चालक रमेश राव (50 वर्ष) पुत्र रामज्ञानी राव निवासी तिलौली,बघुड़ी समेत दो लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को एम्बुलेंस से सीएचसी भेजवाया जहां चिकित्सकों ने रमेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि 30 वर्षीय दूसरे घायल की पहचान अभी तक नही हो पाई है।



रिपोर्ट : संतोष शर्मा

No comments