छपरासारिव गांव के पास खेत में हुई श्रीकिशुन राय हत्या का दूसरे दिन भी नहीं हो पाया खुलासा
रेवती - बलिया : छपरासारिव गांव के पास एक खेत में बीते मंगलवार की सुबह नगर के वार्ड नं 10 निवासी 70 वर्षीय वृद्ध श्रीकिशुन राय की अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई हत्या का खुलासा घटना के दूसरे दिन भी नहीं हो पाया है। वैसे पैसे के लेनदेन के विवाद को लेकर हत्या कि आशंका को देखते हुए पुलिस द्वारा आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसमें एक संदिग्ध भी है ।
मंगलवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक राजकरण अय्यर ने भी घटना स्थल का दौरा कर परिजनों ,आस पास के लोगों तथा मातहतों से पूछताछ की तथा घटना की जांच पड़ताल में जुटी एसओजी व स्थानीय पुलिस को मामले के पर्दाफाश के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
बताते चलें कि मृतक श्रीकिशुन राय की शादीशुदा तीन पुत्रीयां है। पत्नी के 10 वर्ष पूर्व निधन के बाद छपरासारिव गांव स्थित डेरा पर रहते थे। यहां रहकर आस पास के लोगों को शुद्धि (ब्याज)पर पैसे देने का कार्य करते थे। पुलिस घटना के खुलासें के लिए लगातार दविश दे रही है। एस एच ओ हरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जायेगा।
पुनीत केशरी
No comments