स्कार्पियो की टक्कर से बाईक पर बैठी महिला घायल
रेवती - बलिया : रेवती बैरिया मार्ग पर मूनछपरा गांव के समीप रविवार को दिन में स्कार्पियो के धक्के से बाइक पर पीछे बैठी रेवती कस्बे के वार्ड नं. 14 निवासी 55 वर्षीय चिन्ता देवी घायल हो गयी।
बताया जाता है कि अपने बेटे गोवर्धन के साथ बाइक पर बैठ कर उक्त महिला बैरिया जा रही थी। बाइक बेटा ड्राइव कर रहा था। इसी बीच पीछे से स्कार्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी।घटना के बाद घायल महिला का उपचार सीएचसी रेवती में कराया गया।घटना से रेवती पुलिस को अवगत करा दिया है। पुलिस द्वारा स्कार्पियो को कब्जे में ले लिया गया है।
पुनीत केशरी
No comments