पहलवानों ने दिखाए कुश्ती कला के जौहर, महिला पहलवान ज्योति ने मध्य प्रदेश के मोती पहलवान को दी पटखनी
रतसर (बलिया) स्थानीय नगर पंचायत के जंगली बाब धाम पड़वार में राज्य स्तरीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन बुद्धवार को किया गया। आयोजक ग्राम प्रधान राजकमल यादव " पप्पु " के नेतृत्व में देर शाम तक चले दंगल में प्रदेश के कई जिलों के पहलवानों ने अखाड़ें में अपने दांव-पेंच से दर्शकों का मन मोह लिया।इस मौके पर मुख्य अतिथि सपा के पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष आनन्द चौधरी को आयोजन मंडल के सदस्य ग्राम प्रधान राजकमल यादव एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित कुमार यादव ने स्मृति चिह्न एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। रोमांचक कुश्ती में अयोध्या के हरिओम पहलवान ने पंजाब के विक्की को धूल चटा दी। गाजीपुर की महिला पहलवान ज्योति ने मध्य प्रदेश के मोती पहलवान को पटखनी दी। जिला केशरी राहुल पहलवान ने मुजफ्फर नगर के वकार को चारों खाने चित्त कर दिया। राहुल पहलवान गाजीपुर और सुनील पहलवान जौनपुर की कुश्ती बराबरी पर रही। मनोहर पहलवान मऊ ने भीम पहलवान वाराणसी को धूल चटाई। उद्घोषक के रूप में हरिवंश पहलवान की भूमिका रही,वहीं रेफरी की भूमिका राजेश्वर यादव एवं प्रभुनाथ यादव ने निभाई। इस अवसर पर श्यामदेव यादव,सूर्यनाथ यादव, संजय,बीरबहादुर,दिनेश, लालबाबू,हरिकिशुन, शिवानन्द यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments