कार्तिक पूर्णिमा व गंगा स्नान पर रोडवेज परिवहन सेवा से वंचित रहा रेवती क्षेत्र
रेवती - बलिया : कार्तिक पूर्णिमा व गंगा स्नान के लिए जनपद में 107 रोडवेज बसों का परिचालन शुरू किया गया किन्तु परिवहन विभाग की उपेक्षा के चलते रेवती के लिए एक भी बसों का परिचालन नही सुनिश्चित किया गया। जबकि नगर सहित टीएस बंधा के तटवर्ती सरयू नदी के दियरांचल के दर्जनों ग्रामसभाओं के हजारों हज़ारों श्रद्धालुओं का रेवती पचरूखिया मार्ग से गंगा स्नान के लिए आने जाने का सुबह से तांता लगा रहा।
सन 2007 में पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान के कार्यकाल में रेवती बलिया के बीच रोडवेज बस का संचालन शुरू हुआ किन्तु उसे कुछ महिनों के बाद बंद कर दिया गया। बीच में दो बार पुनः प्रयास हुआ लेकिन वह भी बंद हो गया। जन प्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते आजादी के बाद से आज तक लगातार रेवती क्षेत्र रोडवेज परिवहन सेवा से वंचित रहा है ।
पुनीत केशरी
No comments