मच्छरोंधी गैस छिड़काव के लिए अधिशासी अधिकारी को पत्रक देकर तत्काल छिड़काव कराने का किया माँग
रसड़ा (बलिया)।रसड़ा नगर के वार्ड नं0 22 के सभासद पद के प्रत्याशी अविनाश सोनी ने बताया कि आये दिन देश एवं प्रदेश में डेंगू मलेरिया जैसे जानलेवा बीमारियों से अधिकधिक संख्या में जनमानस संक्रमित होते जा रहे हैं जिससे भय का माहौल बना हुआ है देखा जाए तो अब तक नगरपालिका के हर वार्ड में मच्छर रोधी( फागिंग ) गैस छिड़काव हो जाना चाहिए परंतु अभी तक ऐसा नहीं हुआ जिससे संक्रमण न फैले समाजसेवी एवं वार्ड नंबर 22 के सभासद पद प्रत्याशी अविनाश सोनी ने अधिशासी अधिकारी को पत्रक के माध्यम से तत्काल प्रभाव से रसड़ा नगरपालिका के पूरे वार्ड में मच्छर रोधी गैस छिड़काव कराए जाने का तत्काल माँग की ये वही अधिशासी अधिकारी ने आश्वासन दिए कि जल्द से जल्द सभी वार्डों में छिड़काव सुनिश्चित किया जाए गा। समाज सेवी आशीष जायसवाल , गणेश गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट, नेहाल अख्तर
No comments