सीनियर स्टेट वॉलीबाल चैंपियनशिप : वॉलीबाल टीम का चयन, ओमप्रकाश व तेजस्विनी को कमान
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया । उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 71वीं सीनियर स्टेट वॉलीबाल चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) 22-23 में प्रतिभाग करने वाली जनपद बलिया की टीम की घोषणा मंगलवार को जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के नीरज राय ने की । 9 से 13 नवंबर तक आयोजित उक्त चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर रही बलिया के पुरुष टीम के कप्तान ओमप्रकाश यादव होंगे, वहीं महिला टीम की कप्तान तेजस्विनी सिंह होंगी ।
टीम इस प्रकार है - (पुरुष टीम) ओम प्रकाश यादव (कप्तान), गौरव राय,रामउग्रह कुमार, राहुल यादव, कमलेश, मनीष यादव, पवन पांडे, सर्वेश राय, आशीष, मृत्युंजय पाठक, राजवीर सिंह, प्रियांशु राय, टीम प्रशिक्षक - राम कुमार यादव, टीम मैनेजर - दीपक यादव
महिला टीम - तेजस्विनी सिंह (कप्तान), आर्या सिंह, निराशा यादव, खुशी मौर्या (सभी बेसिक शिक्षा परिषद), वरदान सिंह, कुमकुम यादव, सलोनी वर्मा, आरती, नेहा शाह, अंशिका सिंह (जमुना राम मेमोरियल स्कूल) स्वस्तिका यादव, प्रज्ञा गुप्ता (जमुना राम मेमोरियल पीजी कॉलेज) टीम प्रशिक्षक- सरदार मोहम्मद अफजल, टीम मैनेजर - संजय सिंह
No comments