Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहां स्कर्पियो से पहुँचे चोरो ने खोल ले गये भैस

 



मनियर बलिया। दरवाजे पर अलग अलग बाँधी गयी दो भैस को  मंगलवार की रात स्कार्पियो से पहुचे चोरो ने  खोल लिए एक को ले जाने मे सफल रहे । पिडीत से मिली जानकारी के  अनुसार क्षेत्र के गौरा बंगही निवासी बुनेली यादव व  भरत यादव उर्फ झींगुरी अपनी भैंस अपने अपने डेरे पर बांधकर सोए हुए थे कि रात में चोरों ने  भैंस बांधने वाली रस्सी को चाकु से  काटकर भैंस लेकर चले गए उसके बछडे को वही छोड़ दिया । जब उनकी नींद खुली तो देखें कि डेरे पर भैस नही है । भैंस को इधर-उधर खोजने लगे ।इसी बीच देखे कि मनियर बलिया मार्ग पर उनके डेरे से मात्र 50 मीटर की दूरी पर एक स्कार्पियो  गाड़ी खड़ी है जब तक वे लोग  गाड़ी के पास पहुंचते वहां से गाड़ी चली गई। जहां स्कारपियो  खड़ी थी। उसके बगल में ही  दूसरी भैंस बंधी हुई थी जो उनके पड़ोसी बुनेली यादव की थी। बुनेली यादव भैस लेकर चले आये । लेकिन चोर झीगुरी यादव की लगभग पचास हजार की भैस ले कर चले गये । घटना की सूचना मनियर पुलिस को दे दी गई है। पुलिस कारवाई मे जुटी हुई है



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments