जानें कहां 25 फरवरी से शुरू होगा हनुमत महायज्ञ का आयोजन
दुबहड़। क्षेत्र के अड़रा गांव स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के प्रांगण में आगामी 25 फरवरी से हनुमत महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिसके निमित्त गुरुवार को गांव तथा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों के साथ भूमि पूजन किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए यज्ञ के मुख्य आयोजक श्री श्री 108 बाल संत हरिदास जी रामायणी ने बताया कि हनुमत महायज्ञ का शुभारंभ 25 फरवरी से होकर 5 मार्च तक अनवरत चलेगा। 25 फरवरी को गांव तथा क्षेत्र के महिला पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा भव्य कलश यात्रा के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। बताया कि कलयुग में हनुमान जी का स्मरण करने एवं हनुमत महायज्ञ में भाग लेने वाले मानव को समस्त प्रकार के रोग, ताप आदि कष्टों से मुक्ति मिलती है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से हनुमत महायज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने का आह्वान किया।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
Post Comment
No comments