Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हाई स्कूल हिंदी प्रश्न पत्र के प्रथम दिन 255 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी




रेवती (बलिया):पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत थाना क्षेत्र के रेवती इन्टर कालेज,पी डी इन्टर कालेज गायघाट,एन डी इन्टर कालेज छेड़ी,अमर शहीद कौशल सिंह इन्टर कालेज नारायणगढ़,पियरौटा आदि केंद्रो पर केंद्र व्यवस्थापकों की देखरेख में हाई स्कूल की परीक्षा सुचारू रूप से संचालित हुईं। रेवती इन्टर कालेज के केंद्र व्यवस्थापक बालेश्वर सिंह ने बताया कि 493 छात्रों में 60 अनुपस्थिति रहे। परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व कक्ष निरीक्षक पर्याप्त मिल गए । 

पी डी इन्टर कालेज गायघाट के केंद्र व्यवस्थापक के डी मिश्र ने बताया कि 808 में 118 छात्र अनुपस्थित रहे। एन डी इन्टर कालेज छेड़ी के प्रधानाचार्य अरूण कुमार ओझा ने बताया की 620 छात्रों में 67 छात्र अनुपस्थित रहे। तहसीलदार  सहित एस एच ओ हरेन्द्र सिंह, इंस्पेक्टर सोनू कुमार, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र दत्त विभिन्न केन्द्रों का लगातार भ्रमण करते रहे।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments