राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र- छात्राओं में अनुशासन, अभिप्रेरणा एवं सेवाभाव की भावना जागृत करता है : डा० प्रवीण सिंह
रतसर (बलिया):नगर पंचायत स्थित दुलेश्वरी सुखदेव (डीएस) मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ ग्रुप ऑफ़ डी०एस० के उप प्रबंधक डॉ०प्रवीण कुमार सिंह द्वारा पौधारोपण कर एवं मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र पर पुष्पार्चन करने के उपरांत हुआ। इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं लक्ष्य गीत भी प्रस्तुत किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ०प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि आज युवाओं में अनुशासन की अत्यंत आवश्यकता है जिसका माध्यम राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे कार्यक्रम ही हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र-छात्राओं में अनुशासन, अभिप्रेरणा एवं सेवा भाव की भावना को जागृत करता है। कार्यक्रम अधिकारी श्री लाल साहब पटेल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ०अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मोटो है 'मुझको नहीं तुझको' स्वयंसेविकाओं को स्व से ऊपर उठकर समूह के लिए कार्य करना चाहिए ताकि स्वयं का, संपूर्ण समाज एवं मानवता का सर्वांगीण विकास हो सके। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शैक्षिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments