पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय टेबल-टेनिस प्रतियोगिता का समापन
खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जूनियर बालक/बालिका टेबल-टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28 फरवरी, 2023 को सोबई बॉध-करनई, बलिया स्थित डी0सेट पब्लिक स्कूल के टेबल-टेनिस हाल में किया गया। जिसका उद्धाटन मुख्य अतिथि स्कूल के प्रबन्धक श्री विनय प्रकाश तिवारी एवं सुश्री मीरा मिश्रा द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत स्कूल की प्रधानाचार्या सुश्री ज्योति सिंह एवं श्री अजय प्रताप साहू उप क्रीड़ा अधिकारी एवं मो0 जावेद अख्तर द्वारा बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 52 एवं बालिका वर्ग में 42 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें बालक वर्ग के एकल में प्रथम अंकित कन्नौजिया द्वितीय समीर वर्मा एवं तृतीय नितेश रहे तथा युगल में प्रथम रौनक एवं अंश सिंह, द्वितीय साकेत एवं अंकित तिवारी एवं तृतीय सुमित एवं आशिष की जोडी ने स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग के एकल में प्रथम अंशिका यादव द्वितीय दिआ यादव एवं तृतीय रिया राय रहीं तथा युगल में प्रथम दिआ तिवारी एवं आशी, द्वितीय खुशी एवं तान्या एवं तृतीय अंजलि यादव एवं गोल्डी वर्मा की जोडी ने स्थान प्राप्त किया। निर्णायक श्री बृजेश सिंह, रोहित भारद्वाज, अजय राज सिंह, अरविन्द सिंह, विशाल कुमार एवं जमाल अख्तर रहे। इस अवसर पर सोनू श्रीवास्तव, शिवम् शर्मा, अनुराग यादव, सोनू ठाकुर, कनक लता, ब्यूटी यादव, नितिका सिंह, एवं वन्दना चौहान उपस्थित रहीं।
(अजय प्रताप साहू)
उप क्रीड़ा धिकारी
कृते-क्रीड़ा धिकारी
बलिया।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments