हमारा आंगन - हमारे बच्चें उत्सव संगोष्ठी संपन्न
रेवती (बलिया):स्थानीय बीआरसी पर मंगलवार के दिन शिक्षा से बच्चो को जोड़ने के लिए ब्लाक स्तरीय हमारा आंगन - हमारे बच्चें उत्सव कार्यक्रम के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएसए मनीराम सिंह ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य जनसमुदाय को पूर्व प्राथमिक शिक्षा से जोड़ना है। जिसके तहत 3 से 6 वर्ष के बच्चों का आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकन एवं नियमित उपस्थिति में बढ़ोतरी होना अपेक्षित है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा चिन्हित बुनियादी साक्षरता के अनुसार कक्षा 1,2 एवं 3 हेतु निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए राज्य की कार्ययोजना से जनसमुदाय को अवगत कराना है। सिंह ने कहा कि
प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्राथमिक विद्यालय के नोडल अध्यापक एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री के सहयोग से 3 से 6 वर्ष के बच्चो के शिक्षा व गतिविधि के आधार पर आवश्यक दक्षताओं से पूर्ण किया जाएगा। इस दौरान, सुनील सिंह राजन कुमार, राजेश गुप्ता , फिरोज, संजय गोंड आदि अध्यापक मौजूद रहे।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments