100 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ महिला गिरफ्तार
रेवती (बलिया):स्थानीय पुलिस द्वारा भाखर गांव के बांस की कोठी के समीप से 100 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया गया। सोमवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे पुलिस गश्त में निकले उप निरीक्षक धर्मेंद्र दत्त को मुखबीर से सूचना मिली कि भाखर गांव के बांस की कोठी के समीप अवैध कच्ची शराब बनाईं जा रही है। पुलिस द्वारा औचक दबिश दिए जाने पर मौके से एक महिला को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से पांच जर्किन में रखा 100 कच्ची शराब व एक थैले में रखा शराब बनाने में प्रयुक्त नौशादर, फिटकिरी बरामद किया गया। पूछताछ किए जाने पर उसने अपना नाम लालती देवी निवासी गांव भाखर बताया। मौके से एक अन्य कारोबारी फरार हो गया। उसकी एक बाईक यू पी 60 यू 8872 बरामद हुई। इस दौरान पुलिस द्वारा आधा दर्जन भट्टिया व चार क्विंटल लहन नष्ट किया गया । कार्यवाही के समय पुलिस कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, अरविंद, महिला कांस्टेबल हेमलता आदि मौजूद रहीं।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments