नवका ब्रह्म बाबा के स्थान पर लगे मेले के दौरान पोखरे में 12 वर्षीय बालक डूबा, इलाज के बाद खतरे से बाहर
मनियर बलिया ।मनियर नवका ब्रह्म बाबा के मेले में आजमगढ़ जनपद से अपने परिजनों के साथ आया बालक बृहस्पतिवार को नवका ब्रह्म के स्थान पर पोखरे में स्नान करते समय तालाब में डूबने लगा। किसी की नजर डूबते हुए बालक पर पड़ी ।उसको पानी से बाहर निकाला गया। ड्यूटी पर तैनात मनियर पुलिस ने बालक को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर लाया गया । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर के प्रभारी डाक्टर एस एस रावत ,डॉक्टर संजय तिवारी, डॉक्टर अजय सिंह द्वारा उसका इलाज किया गया ।बालक खतरे से बाहर है। उस बालक के साथ उसकी मां भी आई हुई है।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments