Kali Maa Pakri Dham

Akhand Bharat welcomes you

अनमोल पाठक ने बढ़ाया जनपद का नाम सिजीएल 2021 की परीक्षा में प्राप्त किया सातवां स्थान





दुबहर । क्षेत्र के नगवा निवासी अनमोल पाठक पुत्र चंद्र भूषण पाठक ने एसएससी सीजीएल 2021 की परीक्षा में सातवीं रैंक पाकर सफलता अर्जित की है।  क्षेत्र की जनता को अपने होनहार बालक पर गर्व है । अपने प्रथम प्रयास में ही उन्होंने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में निरीक्षक के पद को हासिल किया। बचपन से ही पढ़ने में होनहार अनमोल ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 88 परसेंट, स्नातक की परीक्षा में 75% लखनऊ विश्वविद्यालय से प्राप्त करने के उपरांत प्रथम प्रयास में ही सफलता अर्जित की। यह खबर सुन क्षेत्र  में  खुशी की लहर दौड़ गई। अनमोल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने  माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है। इनके चयन पर क्षेत्र के अनेक लोगों ने बधाई दी ।

रिपोर्ट:- नितेश पाठक

No comments