Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

युवा संवाद - भारत 2047 कार्यक्रम का आयोजन 1 अप्रैल से 31 मई तक


 

 

बलिया:- प्रधानमंत्री की प्रेरणा और मार्गदर्शन में भारत आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता का 75 वां वर्ष और अपने लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों का गौरवशाली इतिहास को स्मरण कर जश्न मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में पंच प्राण के मंत्र अमृत काल के युग में भारत 2047 के दर्शन की भी घोषणा की थी। इस संदर्भ में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय और इसके स्वायत संगठन नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस )1 अप्रैल से 31 मई 2023 तक देश भर में सभी जिलों में समुदाय आधारित संगठनों (सीबीओ ) के माध्यम से युवा संवाद भारत 2047 कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। कार्यक्रम को जिले के विभिन्न सी बी ओ समुदाय आधारित संगठन के सहयोग और समर्थन के साथ जिला स्तर पर आयोजित करने की योजना है जो माननीय प्रधानमंत्री द्वारा परिकल्पित पंचप्राणो के  अनुरूप देश के भविष्य पर सकारात्मक प्रवचन उत्पन्न कराने के लिए जिला एन वाई के के साथ मिलकर कार्य करेंगे। नेहरू युवा केंद्र बलिया की जिला युवा अधिकारी रवीन्द्र मोहन द्वारा बताया गया कि युवा संवाद कार्यक्रम एक टाउन हाल प्ररूप में आयोजित किया जाएगा। जिसका न्यूनतम 500 युवा प्रतिभागियों का  पंचप्राण विषयक विशेषज्ञ चर्चा का नेतृत्व करेंगे। जिसके बाद युवा प्रतिभागियों के भागीदारी के साथ प्रश्नोत्तर सत्र होगा। आयोजक सी बी ओ को कार्यक्रम के आयोजन के लिए 20000 तक प्रतिपूर्ति की जाएगी। कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रति जिले से 3 सी बी ओ का चयन किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन हेतु गांव गैर राजनीतिक, गैर पक्षपात पूर्ण बेदाग इतिहास और पर्याप्त संगठनात्मक शक्ति वाले सी बी ओ आवेदन कर सकते हैं। साथी सी बी ओ के खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं होनी चाहिए। मापदंडों को पूरा करने वाले एक इच्छुक सी बी ओ निर्धारित आवेदन प्रोफार्मा में अपने आवेदन  29 मार्च 2023 तक नेहरू युवा केंद्र बलिया कार्यालय में जमा कर सकते हैं तथा अधिक जानकारी के लिए कार्यालय नेहरू युवा केंद्र बलिया नियर रामपुर उदयभान कुंवर सिंह चौराहा या ईमेल आईडी से संपर्क कर सकते हैं।

रिपोर्ट:- नितेश पाठक

No comments