श्री जंगली बाबा धाम गड़वार पर शतचंडी महायज्ञ 22मार्च से प्रारंभ
गड़वार(बलिया):संत शिरोमणि श्री जंगली बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर क्षेत्र के श्री जंगली बाबा धाम परिसर में आगामी 22मार्च को शतचंडी महायज्ञ का प्रारंभ पंचांग पूजन कर किया जाएगा।नौ दिवसीय महायज्ञ की पूर्णाहुति 30मार्च को रामनवमी को होगी।रामनवमी को ही बाबा श्री का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा व पादुकाभिषेक व भव्य भंडारा भी होगा।शाम को चैता का महामुकाबला भी होगा।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments