25 मार्च को लगेगा रोजगार मेला
बलिया।(सू0वि0) प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय उ०प्र० के निर्देर्शानुसार- जिला सेवायोजन कार्यालय बलिया, राजकीय आई0टी0आई0 बलिया, कौशल विकास मिशन बलिया के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 25.03.2023 को राजकीय आई०टी०आई० इब्राहिमाबाद बलिया के प्रांगण में, निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेला विभिन्न क्षेत्रों की टेक्निकल तथा नान टेक्निकल क्षेत्र की कैरियर विजार्ड, स्काई प्लेसमेंट सर्विस सुब्रोस इण्डिया लि० धुत ट्रांसमिशन प्रा०लि०, लावा इण्टरनेशनल वोन इण्डिया लि0 जीगा कारपोलस, लार्सन एण्ड टर्बो एल०एन०टी०, जी फोर एस सिक्योरिटी, शिवशक्ति वायोटेक्नोलाजी सहित लगभग 10 कम्पनियाँ प्रतिभाग कर रही हैं। इन कम्पनियो द्वारा लगभग 1500 पदो पर भर्ती किया जायेगा । इच्छुक वेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष हैं तथा 10वी, 12वी एवं
स्नातक, आई०टी०आई० डिप्लोमा पास हैं इस रोजगार मेला में प्रतिभाग कर सकतें है।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments