रतसर नगर पंचायत की कूंड़े दान की गाड़ी में लगी आग,उठने लगीं लपटें
रतसर(बलिया)स्थानीय नगर पंचायत से कूड़ा उठाने पहुंची गाड़ी में बृहस्पतिवार दोपहर अचानक आग लग गई। थोड़ी देर में ही गाड़ी से धूंआ और आग की लपटे उठने लगीं। इससे राहगीरों में भगदड़ मच गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे नगर पंचायत की गाड़ी में कुंड़ा लेकर नहर की तरफ डालने के लिए नगर पंचायत के चालक व उसके साथी जा रहे थे। जैसे ही नगर पंचायत से कुछ दूर पहुंचे कि गाड़ी में धूंआ उठने लगा। चालक व साथी कर्मचारी गाड़ी से उतरकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे और किसी तरह से आग पर काबू पाया। संयोग ही था कि बगल के खेतों में गेहूं की फसल खड़ी थी। गाड़ी में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ। आशंका जताई जा रही है कि कुंड़े के साथ किसी ने जलती हुई चुल्हे की राख कूड़े दान में डाल दिया हो।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments