राष्ट्रपति का अभिभाषण शक्ति केन्द्रो पर पढा़ गया
मनियर बलिया। भारत के राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण का प्रत्येक शक्ति केंद्र पर संगोष्ठी के कार्यक्रम के तहत शनिवार को नोजा कान्वेंट स्कूल छितौनी मनियर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भाषण को चार भागों को 4 लोगों ने पढ़ा । पहला मंडल अध्यक्ष मनियर शुतांशु गुप्ता, दूसरा भाग युवा संगठन अध्यक्ष गोपाल जी ,तीसरा भाग पिछड़ा मोर्चा के मंत्री शारदानंद साहनी एवं चौथे भाग को योगेन्द्र सिंह ने पढ़ा ।इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 2014 में आप ने भाजपा को वोट देकर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया फिर 2019 के चुनाव में भी आपने दोबारा मत देकर मोदी जी की सरकार बनाई ।2017 में प्रदेश में भाजपा को वोट देकर के योगी जी की सरकार बनाई और पुनः योगी जी की सरकार आपके वोट से 2022 में पुनः आयी। भाजपा की सरकार में हर क्षेत्रों में विकास का कार्य तेज गति से हो रहा है। पहली बार आदिवासी महिला राष्ट्रपति के पद पर पहुंची है ।राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी ने महिलाओं के विकास के बारे में अपने अभिभाषण में चर्चा की।भारत आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत काल में प्रवेश किया है ।इस समय देश विकास की ओर अग्रसर है। इस मौके पर भाजपा के जिला मंत्री राम जी सिंह , गुड्डू सिंह, मंजय राय, सुरेंद्र सिंह अमरेंद्र सिंह,कमल वर्मा,जाहिद खान सहित आदि लोग रहे।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments