Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत


 



धर्मापुर  , बलिया। चितबड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नगवा गांई में रविवार की सुबह करीब 7:00 बजे विद्युत करंट लगने से दीपक बिंद पुत्र हीरा बिंद  (22 वर्ष) की मौत हो गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नगवा गांई निवासी दीपक बिंद पुत्र हीरा बिंद रविवार की सुबह  घरेलू कार्य करने के दौरान बिजली का तार जोड़ रहा था कि अचानक करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। करंट का झटका देखकर दीपक की मां  सोनिया देवी बचाने के लिए गई और उसे भी करंट ने अपने जद में ले लिया और उसकी भी हालत गंभीर हो गई। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया गया ।जहां से चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है।

 बताया जाता है कि मृतक दीपक बिंद की शादी विगत 10 मार्च को दुबहड़ थाना क्षेत्र के बिन्द के छपरा गांव में पूजा के साथ मात्र 9 दिन पहले हुई थी और हाथ की मेहंदी छूटने से पहले ही विधवा हो गइ। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया ।मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।। 

रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments