छुटपुट घटनाओं सहित हर्षोल्लास के साथ मना होली का पर्व
रेवती (बलिया): रेवती नगर क्षेत्र में छुटपुट घटनाओं के साथ होली का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। सुबह से देर सायं तक शान्ति पूर्ण ढंग से त्योहार संपन्न कराने के लिए पुलिस हलकान रही। इस दौरान विभिन्न मामलों में झगड़ा फंसाद करने वाले दस व्यक्तियों के खिलाफ 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई। नगर के समाजसेवी कनक पांडेय, अभिज्ञान तिवारी, मांडलू सिंह, अमित पांडेय पप्पू, बबलू पांडेय, महाबीर तिवारी, महेश तिवारी आदि के आवासों पर अलग अलग आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
क्षेत्र के चौबेछपरा, छेड़ी, गायघाट, पचरुखा, दलछपरा , श्रीनगर, मूनछपरा, भाखर,परसिया, दत्तहा,तिलापुर, भैसहा, हड़ियाकला, कुसौरीकला, भोपालपुर आदि ग्राम पंचायतों में भी होली का पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments