विद्युत कर्मियों के हड़ताल से मचा हाहाकार
दुबहर । प्रदेश में बिजली कर्मियों के हड़ताल का असर दुबहर उपकेंद्र पर भी पूरी तरह दिखाई दे रहा है ,जहां शुक्रवार की रात 10बजे से क्षेत्र के सैकड़ों गांव में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप है । हालांकि जिला प्रशासन ने अपनी तरफ से नलकूप विभाग के अवर अभियंता अरुणेश कुमार को दुबहर पवार हाउस का चार्ज देकर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल करने की जिम्मेदारी दी है । लेकिन इनके लाख कोशिश से भी क्षेत्र के लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है । जिससे लोगों के आवश्यक कार्य बाधित हो रहे हैं । वैकल्पिक व्यवस्था के दौरान अभी तक इन लोगो द्वारा मात्र शनिवार की रात आधा घंटा ही बिजली लोगों को मिल पाई । वही इस हड़ताल का समर्थन कर रहे उपकेंद्र के कर्मचारियों का कहना है कि समान कार्य समान वेतन एवं ईपीएफ घोटाले की जांच कराई जाए और दस लाख का ग्रुप इंसुरेंस संविदा कर्मचारियों का कराया जाए। ज्ञात हो कि विद्युत केंद्र दुबहर पर एक अवर अभियंता परिचालन के चार कर्मी के अलावा सहायक तीन तथा लाइनमैन आठ तैनात हैं, सभी लोग हड़ताल के कारण उपकेंद्र से गायब है । जिससे विद्युत व्यवस्था दुबहर में पूरी तरह चरमरा गई है । हालांकि जिला प्रशासन अपने उच्चाधिकारियों को झूठी रिपोर्ट देकर दुबहर में विद्युत आपूर्ति सामान्य बनाए रखने की बात कह रही है लेकिन यह सत्य से परे है क्षेत्रीय लोगों ने जिला प्रशासन से दुबहर में तत्काल विद्युत व्यवस्था बहाल करने की मांग की है ।
रिपोर्ट:- नितेश पाठक
No comments