समाज में एकजुटता और शिक्षा से ही समाज का उत्थान होगा : कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा
रतसर (बलिया): आज जरूरत है कि समाज के हर घर के बच्चे शिक्षित हो जिससे परिवार के साथ- साथ विश्वकर्मा समाज का भी उत्थान होगा। उक्त बातें रविवार को विश्वकर्मा समिति के तत्वाधान में स्थानीय कस्बे में स्थित एक मैरिज हाल में होली मिलन समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कही। उन्होंने बताया कि समाज के लोगों से शिक्षित बनों, संगठित बनों का मंच से आह्वान किया। इसके पूर्व भगवान विश्वकर्मा के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समाज के अलग-अलग दलों के लोग भी मंच पर मौजूद रहें। होली मिलन समारोह में सामाजिक गीतों के साथ-साथ होली के गीतों पर खूब रंग गुलाल उड़े। इस मौके पर लल्लन शर्मा,सत्येन्द्र शर्मा, हृदया नन्द शर्मा,सियाराम शर्मा,मार्कण्डेय विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामयश विश्वकर्मा एवं संचालन अरविन्द शर्मा ने किया। वहीं कार्यक्रम में आए हुए आगन्तुकों का आभार कार्यक्रम के संयोजक ओम प्रकाश शर्मा ने किया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments