Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर कार्यवाई करने की उठायी मांग



गड़वार (बलिया):ब्लाक कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर ब्लाक मुख्यालय गड़वार में अडाणी समूह और केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ फेफना विधान सभा कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी जैनेन्द्र पाण्डेय " मिंटू " की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी रविन्द्र नाथ पाण्डेय के माध्यम से राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई। प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्य कन्हैया पाण्डेय ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों और चहेते उद्योगपति मित्रों को नियमों के विरुद्ध लाभ देकर देश के करोड़ों रुपए डुबाए गए हैं। इससे बैंक व भारतीय जीवन बीमा निगम के खाताधारकों द्वारा किया गया निवेश खतरे में पड़ गया है। संसद में इस मुद्दे को उठाने के बावजूद सत्ता पक्ष चर्चा करने को तैयार नहीं है। पत्रक देने वालों में ब्लाक अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय,पूर्व प्रधान हीरा राम,राकेश चौहान,सुरेन्द्र राजभर, ओम प्रकाश धुसिया,पप्पू यादव आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments