जानें किस मंत्री का सिविल बार एसोसिएशन के सभागार में हुआ स्वागत
बलिया दी सिविल बार एसोसिएशन बलिया के सभागार में क्रिमिनल एंड रिवेन्यू बार एसोसिएशन व सिविल बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में माननीय दयाशंकर सिंह कैबिनेट परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। सभा की अध्यक्षता सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र दुबे ने किया एवं सभा का संचालन रतन प्रकाश मिश्र ने किया, जिसमें मुख्य अतिथि दयाशंकर सिंह जी, अन्य विशिष्ट अतिथि गण जयप्रकाश साहू जिला अध्यक्ष भाजपा, क्रिमिनल एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्रा थे ,बार में अधिवक्ता गण की तरफ से मुख्य अतिथि दयाशंकर सिंह जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।इसी क्रम में जय प्रकाश उपाध्याय व यशवीर सिंह अधिवक्ता ने शब्दों से मुख्य अतिथि का स्वागत किया, वह मुख्य अतिथि के सामने 1 महीने से ग्रामीण न्यायालय के विरोध में हड़ताल का न्यायिक कार्य से विरत का भी प्रश्न उठाया, जिस पर मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित करते समय ग्रामीण न्यायालय के विरोध में अधिवक्ता समाज के तरफ से बात सरकार के सामने उठाने के लिए आश्वासन दिया, और कहा कि मैं पूरा विश्वास दिलाता हूं कि बलिया से ग्रामीण न्यायालय का प्रस्ताव निरस्त कराऊंगा, इसी क्रम में अधिवक्ताओं की मांग पर सिविल बार एसोसिएशन को ए सी हाल, सीटिंग चेयर , ई लाइब्रेरी का इसी सत्र में प्रस्ताव पास कराने का भी आश्वासन दिया, और कहा कि क्रिमिनल एंड्रू बार एसोसिएशन अध्यक्ष जी भी अपना प्रस्ताव दे जो प्रस्ताव देंगे पूरा कराने का भरपूर प्रयास करूंगा और साथ ही यह भी कहा कि मैं आपके प्रेम और स्नेह से विधायक व मंत्री बना हूं आप लोगों के निर्देश पर सुझाव पर हर संभव चलने का प्रयास करूंगा । सभा में सभा में अधिवक्ता गण क्रिमिनल रेवेन्यू बार एसोसिएशन के महासचिव अनिल मिश्रा, सिविल बार एसोसिएशन के महासचिव कुबेर नाथ पांडे, मनोज पांडे अपर शासकीय अधिवक्ता दीवानी, संदीप तिवारी सहायक शासकीय अधिवक्ता फौजदारी, विमल कुमार राय विशेष लोक अभियोजक , मनिंदर नाथ राय, सुभाष पांडे ,अशोक ओझा, विवेकानंद यादव राममूर्ति, विवेक सिंह ,विष्णु दत्त पांडे आलोक मिश्रा, विनय कुमार राय अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments