दिग्विजय रथ यात्रा का रेवती में हुआ भव्य स्वागत
रेवती ( बलिया):किष्किन्धा से भारत भ्रमण के लिए निकले श्री हनुमत दिग्विजय रथ यात्रा के भृगु आश्रम बलिया, बांसडीह रोड, सहतवार के रास्ते बुधवार की रात आठ बजे स्थानीय बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंचने पर भाजपा व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम व जय बजरंग बली के जयकारे के साथ भव्य स्वागत किया।
रथ के यहां पहुंचने पर सर्व प्रथम महात्मा आनंद स्वरूप, आचार्य रविन्द्र पांडेय, नारायण शुक्ल द्वारा दीप प्रज्वलित कर रथ में विद्यमान शिवजी,श्रीराम, हनुमान जी, मां अंजना देवी की आरती उतारी गई। अपने संबोधन में महात्मा आनंद शुक्ल ने कहा कि मेरा उद्देश्य सन 2029 तक भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना है। इस दौरान भोला ओझा, मुकेश पांडेय,अजय सोनी, अशोक पांडेय, रजनीश पांडेय, अनिल पांडेय, पप्पू केशरी, टिक्कू पांडेय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments