नक्सलियों के बारुद से जवान शहीद
हल्दी। थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी सीएएफ के असिस्टेंट प्लाटून कमांडर की बीजापुर में नक्सलियों के द्वारा लगाए गए प्रेशर आईडी के चपेट में आने से मौत हो गई है।यह सूचना गांव पहुंचे ही गांव में सन्नाटा छा गया वहीं परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है।
हल्दी थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी असिस्टेंट प्लाटून कमांडर विजय कुमार यादव55 वर्ष पुत्र स्व.ऋषिदेव यादव की तैनाती छत्तीसगढ़ आर्मड फोर्स के रुप में बीजापुर जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र में एटेपाल कैंप पर थी।वह अपने कैंप से एक किलोमीटर दूरी पर स्थित टेकरी में पर ड्यूटी के दौरान बम की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।वह चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे।उनकी पत्नी श्रीमती सरस्वती देवी वहीं साथ में रहती थी।उनकी एक बेटी है जिसकी शादी हो गई है।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments