बलिया में ससुराल आए युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत
*ब्रेकिंग न्यूज*
बलिया में ससुराल आए युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत
बलिया। बांसडीह कोतवाली के उत्तर टोला ससुराल आया युवक बृहस्पतिवार की सुबह मृत अवस्था में पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की कैसे मौत हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।
बताया जा रहा है कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के डेहरी निवासी राकेश पांडेय 30 वर्ष बुधवार की शाम ससुराल बांसडीह कोतवाली के उत्तर टोला निवासी सत्यदेव तिवारी के यहां आया हुआ था। जहाँ खाना खाने के बाद सो गया, लेकिन वह सुबह वह मृत अवस्था मे पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाएगी। मृतक के तीन बच्चे हैं।
रिपोर्ट त्र्यंबक पांडेय गांधी
No comments